महाराष्ट्र में भिवंडी (पूर्व) के शांति नगर इलाक़े में एक मस्जिद को ऑक्सीजन की सुविधा वाला कोरोना सेंटर बनाया गया ताकि कोरोना पॉज़िटिव रोगियों को मुफ्त ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके.
जमात-ए-इस्लामी हिंद की मदद से मक्का मस्जिद द्वारा दी जा रही इस सुविधा में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पांच बेड हैं और साथ ही कुछ एक्स्ट्रा ऑक्सीजन सिलेंडर भी हैं जिसे उन लोगों के घर तक पहुंचाया जाएगा जो इस संक्रमण से लड़ रहे हैं और सेंटर नहीं आ सकते हैं.
Makkah Masjid Bhiwandi, Converted into Oxygen Centre, providing free for COVID-19 Patient.
— JIH Maharashtra (@JIHMaharashtra) June 25, 2020
by Jamaat-e-Islami, MPJ, Shanti Nagar trust. @rais_shk @swachh_bhiwandi @sardesairajdeep @BDUTT @sahiljoshii @afrozsahil @kparveen2005 @irenaakbar @AdityaMenon22 @Awhadspeaks @JIHMarkaz pic.twitter.com/hIjSSsl9fr
जमात-ए-इस्लामी हिंद, भिवंडी के सदस्य शाहीन कालोखे बताते हैं, “यह सुविधा हफ़्ते भर पहले शुरू की गयी है, आसपास के लोगों तक इस बात को पहुंचाने और जागरूकता फैलाने के लिए हमने सोशल मीडिया का सहारा लिया. अब तक 80 से भी ज़्यादा लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया. जिन लोगों को कोरोना पॉज़ीटिव पाया गया है और उन्हें ऑक्सीजन की ज़रुरत है उनके लिए एक डॉक्टर भी है.”
घर पर लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए मस्जिद के पास 10 सिलेंडर हैं.
भारत में कोरोना से सबसे बुरी तरह महाराष्ट्र ही प्रभावित हुआ है, महाराष्ट्र में अब तक कुल 1,42,900 केस आ चुके हैं साथ ही कोरोना के कारण 6,739 लोगों की मौत भी हुई.