कुश्ती करना सिर्फ़ लड़कों का काम नहीं है ये तो मैरी कॉम, गीता फ़ोगाट और बबीता फ़ोगाट बता चुकी हैं. इन्होंने हमारे देश को कुश्ती में कितने मेडल जिताए हैं. मगर आज हम इनकी नहीं, बल्कि मलेशिया की प्रो-रेसलिंग में महिला रेसलर के बारे में बाते जा रहे हैं. इनका नाम Nor ‘Phoenix’ Diana है. Diana हिजाब पहनकर फ़ाइट करने की वजह से चर्चा में आई हैं.
ये मलेशिया प्रो-रेसलिंग में पहली महिला हैं जिन्होंने पुरुष रेसलर से फ़ाइट की है. 19 साल की Diana पहली हिजाबी महिला हैं, जो पुरुष और महिला दोनों के साथ रिंग में फ़ाइट करती हैं.
जब भी Diana, ट्राउज़र्स, काले हिजाब और टॉप के साथ रिंग में उतरती हैं, तो लोग उन्हें काफ़ी उत्साहित करते हैं. वो अब तक कई महिलाओं को हरा चुकी हैं. यहां तक कि वो पुरुषों को भी धूल चटा चुकी हैं. Diana ने 2015 में रेसलिंग करना शुरू किया था. वो बचपन से ही फ़ाइटर बनना चाहती थीं.
उन्होंने कहा,
पहले मैं केवल मास्क पहनकर कुश्ती करती थी. क्योंकि ये मेरी पहचान का हिस्सा था. मैं उस वक़्त हिजाबी के रूप में मेरे ख़िलाफ़ सामाजिक निर्णय से डरती थी, लेकिन पिछले साल मैंने मास्क हटाने का फ़ैसला किया. क्योंकि मैं अपनी एक पहचान बनाना चाहती थी.
-Diana
आपको बता दें कि प्रोफ़ेशनल फ़ाइटर होने के साथ-साथ Diana अस्पताल में काम भी करती हैं. रिंग के बाहर वो बहुत ही शांत लड़की हैं. रिंग में आने के बाद वो दुश्मन की ख़ूब पिटाई करती हैं. उनके लिए ये सफ़र काफ़ी मुश्किल रहा है. पहले वो मास्क पहनकर इसलिए फ़ाइट करती थीं. ताकि उन्हें कोई पहचान न सके. लेकिन पिछले साल मैच हारने के बाद उन्होंने मास्क उतार दिया और हिजाब पहनकर सभी के सामने आईं.