कुश्ती करना सिर्फ़ लड़कों का काम नहीं है ये तो मैरी कॉम, गीता फ़ोगाट और बबीता फ़ोगाट बता चुकी हैं. इन्होंने हमारे देश को कुश्ती में कितने मेडल जिताए हैं. मगर आज हम इनकी नहीं, बल्कि मलेशिया की प्रो-रेसलिंग में महिला रेसलर के बारे में बाते जा रहे हैं. इनका नाम Nor ‘Phoenix’ Diana है. Diana हिजाब पहनकर फ़ाइट करने की वजह से चर्चा में आई हैं.  

View this post on Instagram

🤭

A post shared by Nor ‘Phoenix’ Diana (@nordianapw) on

ये मलेशिया प्रो-रेसलिंग में पहली महिला हैं जिन्होंने पुरुष रेसलर से फ़ाइट की है. 19 साल की Diana पहली हिजाबी महिला हैं, जो पुरुष और महिला दोनों के साथ रिंग में फ़ाइट करती हैं. 

जब भी Diana, ट्राउज़र्स, काले हिजाब और टॉप के साथ रिंग में उतरती हैं, तो लोग उन्हें काफ़ी उत्साहित करते हैं. वो अब तक कई महिलाओं को हरा चुकी हैं. यहां तक कि वो पुरुषों को भी धूल चटा चुकी हैं. Diana ने 2015 में रेसलिंग करना शुरू किया था. वो बचपन से ही फ़ाइटर बनना चाहती थीं. 

उन्होंने कहा,

पहले मैं केवल मास्क पहनकर कुश्ती करती थी. क्योंकि ये मेरी पहचान का हिस्सा था. मैं उस वक़्त हिजाबी के रूप में मेरे ख़िलाफ़ सामाजिक निर्णय से डरती थी, लेकिन पिछले साल मैंने मास्क हटाने का फ़ैसला किया. क्योंकि मैं अपनी एक पहचान बनाना चाहती थी.

-Diana

View this post on Instagram

3 years ago I made my debut in Kuash Theatre and didn’t win. Fast forward 3 years later, I stand in the ring, victorious, as the new @mypwrestling Wrestlecon Champion. I want to say thank you to @ayezshaukatfonseka for believing in me since the day first day I set my foot inside the ring. Without your guidance and coaching, I wouldn’t be where I am today. To the fans, thank you. Thank you for all the love and support that you’ve continuously given to me and MyPW. Thank you so much for attending Fightback last night. It means a lot to us at MyPW. We do this out of passion – we do this because of you guys, the MyPW Nation. Once again, thank you from the bottom of my heart. And to everyone that asked: What’s next for Phoenix? Well, to answer that, this is only a beginning. No one has seen what Nor ‘Phoenix’ Diana is fully capable of. There is a new champion. This is the beginning of a new era. . . . This post cannot end without me thanking the biggest part of my success, The MyPW family. Thank you for taking me in, treating me as your own. Thank you for helping me and guiding me for the last 3 years. I wouldn’t have made it this far, I wouldn’t have garnered all these skills without you guys.❤️ picture credit @thesundaily / Asyraf Rasid

A post shared by Nor ‘Phoenix’ Diana (@nordianapw) on

आपको बता दें कि प्रोफ़ेशनल फ़ाइटर होने के साथ-साथ Diana अस्पताल में काम भी करती हैं. रिंग के बाहर वो बहुत ही शांत लड़की हैं. रिंग में आने के बाद वो दुश्मन की ख़ूब पिटाई करती हैं. उनके लिए ये सफ़र काफ़ी मुश्किल रहा है. पहले वो मास्क पहनकर इसलिए फ़ाइट करती थीं. ताकि उन्हें कोई पहचान न सके. लेकिन पिछले साल मैच हारने के बाद उन्होंने मास्क उतार दिया और हिजाब पहनकर सभी के सामने आईं.