हिंदुस्तान में सिर्फ़ महिलाएं ही नहीं, बल्कि बेज़ुबान जानवर भी सुरक्षित नहीं है. मुंबई से एक बेहद शर्मनाक किस्सा सामने आया है, जिसे जानने के बाद किसी का भी मन विचलित हो जाये. घटना शहर के मालवानी इलाके की है, जहां नशे में धुत चार लोगों ने एक कुत्ते का रेप कर दिया.
इस बात का ख़ुलासा तब हुआ, जब सुधा फर्नांडीज नामक एक स्थानीय महिला कुत्ते को खाना देने गई. फर्नांडीज के अनुसार, वो इलाके के कुत्तों को हर रोज़ खाना खिलाती हैं. वहीं बीते शनिवार वो पति के कहने पर कुत्ते को खाना देने गईं, तो वो उन्हें डरा-डरा सा दिखा और उनसे दूर भागने लगा. इसके साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट से काफ़ी ख़ून बह रहा था. वो दर्द के कारण बेचैन था. इसीलिये कभी उठ रहा, तो कभी सड़क पर लेट जाता.
सुधा फर्नांडीज ने बताया कि इस घटना के गवाह ऑटो ड्राइवर ने बताया कि नशे में चूर चार लोगों ने कुत्ते का मुंह और पैर बांध कर उसका यौन शोषण किया. आरोपियों की हैवानायित देख ऑटो ड्राइवर चिल्लाया, जिसके बाद वो तुरंत वहां से फ़रार हो गये.
कुत्ते की देख-रेख और इलाज के लिये उसे एनिमल वेलफे़यर ग्रुप को सौंप दिया गया है. पशु कल्याण समूह के अनुसार, घायल कुत्ता अभी Trauma में है, इसीलिये जब भी कोई उसके नज़दीक आने की कोशिश करता है, वो डर जाता है.
मुंबई की इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है.