कश्मीर के 28 साल के एक युवक मलिक आदिल ने घाटी की पहली और सबसे बड़ी ऑनलाइन ग्रॉसरी की डिलीवरी सेवा स्थापित की है, ताकि लोग अब आराम से घर बैठे अपनी ज़रूरत का सामान ख़रीद सकें. उनके इस ऑनलाइन स्टोर का नाम ‘Groxery’ है, जिसमें कॉस्मेटिक्स, घरेलू ज़रूरतों के सामान और कपड़ों से लेकर हैंडीक्राफ्ट्स तक मिलते हैं. इसमें कश्मीरी रोटियां, अंडे और ‘हरीसा’ नामक एक विशेष कीमा बनाया हुआ मटन भी शामिल है.

sentinelassam

‘Groxery-The Store Next Door’ नाम की डिलीवरी सेवा श्रीनगर शहर के लगभग सभी क्षेत्रों को कवर करती है. दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए उन्होंने एक ऐसा एप तैयार किया है, जो स्लो इंटरनेट स्पीड में भी काम कर सकता है. इस एप को अब तक 50 हज़ार से ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. 

indiatimes

जॉब छोड़कर शुरू किया बिज़नेस और 35 युवाओं को दिया रोज़गार

आदिल ने बिज़नेस स्कूल, बेंगलुरु से ग्रेजुएशन किया है. अपना MBA कंप्लीट करने के बाद वो ग्रोफ़र्स में काम करते थे, लेकिन बाद में नौकरी छोड़कर अब अपना ऐप बेस्ड बिज़नेस शुरू कर दिया. 

‘मैं अपना MBA पूरा करने के बाद 2015 में बेंगलुरु में ग्रोफ़र्स के लिए काम कर रहा था. उस वक़्त मैंने अपना बिज़नेस शुरू करने का फ़ैसला किया. कंपनी में मार्केटिंग साइड संभालने के कारण मुझे अच्छा अनुभव मिल चुका था.’
indiatimes

आदिल ने अपने इस वेंचर में 35 लड़के-लड़कियों को रोज़गार भी दिया है. इसके साथ ही, उनकी डिलीवरी सेवा लगभग पूरा श्रीनगर कवर करती है. अब उनकी योजना इसे फ़रवरी के आख़िर तक जम्मू तक बढ़ाने की है.

बता दें, आदिल की इस एप में अब दो डिलीवरी मोड हैं. एक एक्सप्रेस मोड और दूसरा स्लॉट मोड है. जिन्हें तुरंत सामान डिलीवर चाहिए, वो एक्सप्रेस मोड चुन सकते हैं. ऐसे में महज़ 70 मिनट में उनके घर पर सामान पहुंच जाएगा. वहीं, बाकी लोग स्लॉड मोड में कोई भी टाइम चुन सकते हैं. इस दौरान आदिल कोविड-19 गाइडलाइंस का भी ख़याल रखते हैं.