आज से केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस के तहत ढाई महीने बाद देशभर के सभी मॉल खुल गए हैं. इस दौरान यूपी की राजधानी लखनऊ में भी मॉल तो खुल गए हैं, लेकिन मॉल के अंदर की सभी दुकानें बंद रहेंगी.
यूपी की राजधानी लखनऊ में ही नहीं, बल्कि राज्य के कई अन्य ज़िलों में भी मॉल तो खुल गए हैं, लेकिन मॉल के अंदर की दुकानें फ़िलहाल बंद ही रहेंगी.

क्या है इसकी असल वजह?
आख़िर क्या हैं व्यापारियों की ये मांगें?

यूपी के व्यापारियों का कहना है कि, अगर उनकी ये दो मांगें नहीं मानी गई तो आगे भी लखनऊ के मॉल्स में दुकानों की शत प्रतिशत बंदी देखने को मिलेगी.

'उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल' के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि, इस मुहिम से अब तक क़रीब 100 कारोबारी जुड़ चुके हैं. ऐसे में आगे भी अधिकतर दुकानें बंद ही रहने वाली हैं. व्यापारियों का फ़ैसला है कि इस समस्या के समाधान के बाद ही वो दुकानें खोलेंगे.
ये न्यूज़ सुन सोशल मीडिया की सेना भी हैरान है!
— Sagar (@sagarcasm) June 8, 2020
— भानुप्रताप सिंह (@1998Rishu) June 8, 2020
Barbers shops will be opened but barbers won't be allowed inside.
— Drunk Journalist (@drunkJournalist) June 8, 2020
Schools will be reopened but Children and teachers won't be allowed inside.
IPL will start again but players won't be allowed to play.
बुद्धि के पालनहारों, तो क्या आदमी मॉल में एस्केलेटर पर नदी-पहाड़ खेलने जाएगा? pic.twitter.com/D8bs2vXoWv
— Ashish Mishra (@ktakshish) June 8, 2020