अक्षय कुमार से हुई अपनी बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जगह कहते हैं कि ममता बनर्जी उन्हें हर साल कुर्तें और मिठाईयां भेजती हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी बिना देरी किए और बिना किसी का नाम लिए अपना जवाब एक जनसभा में दिया है.
ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं लोगों को रसगुल्ला भेजती हूं, मैं त्योहारों के मौके पर गिफ़्ट और चाय भी भेजती हूं लेकिन उन्हें एक सिंगल वोट नहीं देने वाली’. प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना ये बात उन्होंने हुगली ज़िले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा.

ममता बनर्जी ने अपनी रैली में आरोप लगाते हुए आगे कहा, ‘मोदी बाबू, आपने ब्लैक मनी को सफ़ेद बनाने के लिए ज़बरदस्ती लोगों को ऊपर नोटबंदी थोपी और अब उन पैसों को लोगों के वोट ख़रीदने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बंगाल में आपकी कोशिश बेकार जाएगी.’
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार से हुई अपनी बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता दी आज भी साल में एक दो कुर्ते ख़ुद चुन कर भेजती हैं.