योगी सरकार के संरक्षण में बहुत कुछ हो रहा है. गायों के संरक्षण और बचाव से लेकर रोडसाइड रोमियो को लताड़ने तक. अगर कुछ नहीं हो रहा तो वो है स्त्रियों की सुरक्षा.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक बार फिर एक मनचले ने खुलेआम, दिन-दहाड़े एक लड़की को प्रताड़ित किया. CCTV में कैद इस पूरे वाकये ने इंसानियत को फिर से शर्मसार कर दिया.
वीडियो में एक लड़का दो लड़कियों की तरफ बढ़ रहा है, जो स्कूटी से उतर रही हैं. थोड़ी बातचीत के बाद लड़के ने एक लड़की पर अचानक हमला कर दिया और उसे थप्पड़ मारने लगा. वीडियो में ये साफ़ नज़र आ रहा है कि लड़का, लड़की को Persuade करने की कोशिश कर रहा है. वहां पर एक अन्य महिला भी पहुंची और उसने लड़की को बचाने की कोशिश की. हैरानी तो इस बात की भी है कि उन तीनों ने करारा जवाब क्यों नहीं दिया?
पुलिस ने संदिग्ध के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
कुछ दिनों पहले भी कानपुर से एक वीडियो सामने आया था जब कुछ लड़के दो लड़कियों को खुलेआम Molest कर रहे थे और वीडियो Upload करने की धमकी भी दे रहे थे.
ANI के Twitter Handle पर ये वीडियो शेयर किया गया है-
#CCTVVisuals: Youth assaults girl in broad daylight in UP’s Pilibhit, after she allegedly rejected his love proposal; police registers case pic.twitter.com/uIamcAovuN
— ANI UP (@ANINewsUP) June 16, 2017
जिस देश में महिलाओं से ज़्यादा गायों को ज़्यादा एहमियत दी जाए, वहां के लोगों से और उम्मीद ही क्या रखें हम?
Source: India Times