गौरक्षा की आड़ में देश भर में हो रही गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा शासित मध्य प्रदेश में एक बार फिर कथित गौरक्षकों ने एक शख़्स को मार-मार कर अधमरा कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो, मध्य प्रदेश उज्जैन का है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित शख़्स गाय को मार रहा था, जिसके बाद गौरक्षकों ने इस व्यक्ति को बुरी तरह पीटा. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कुछ लोग ज़मीन पर बैठे एक शख़्स पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं. चारों ओर बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद होने के बावजूद कोई भी व्यक्ति इस इंसान की मदद के लिए सामने नहीं आया.
गौरतलब है कि हाल ही में गोरक्षकों द्वारा मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. शुक्रवार को सूबे के अलीगढ़ में कथित गोरक्षकों ने एक बूचड़खाने पर हमला कर के 6 लोगों के साथ हाथापाई की थी. पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने हमला करने वाले कथित गौरक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.