कितना पीने से आपको चढ़ जाती है, इसकी जानकारी आपसे बेहतर किसी और को नहीं हो सकती है. 2014 में एक युवक को पुलिस वाले ने शराब पी कर गाड़ी चलाने का चालान काट दिया, उस बंदे ने पी भी नहीं थी.

India Today के रिपोर्ट के अनुसार, पांच साल पहले उस युवक के साथ ऐसा क्यों हुआ था, उसे इसकी जानकारी 2019 में मिली.

इसकी वजह एक सिंड्रोम है, जिसके बारे में उसे इतने सालों से नहीं पता था. नाम है Auto Brewery Syndrome, इस सिंड्रॉम की वजह से पेट के भीतर एक फंगस Saccharomyces Cerevisiae तैयार हो जाता है.

ये वही फंगस है जिससे बियर तैयार की जाता है. इसकी साहयता से ही Carbohydrates को अल्कोहल में बदला जाता है.
इतने सालों तक उलझन में रहने के बाद युवक ने Richmond University Medical Center, New York City में इलाज करवाया और अब वो ठीक हो रहा है.

जब 2014 में उसका चालान काटा गया था तब, Breath Analyzer मशीन ने पाया था कि उसने निश्चित मात्रा से 5 गुना ज़्यादा शराब पी रखी है, हालांकि उसने बिल्कुल नहीं पी थी.
इस सिंड्रोम की शुरुआत साल 2011 में एक Antibiotics दवा खाने की वजह से हुई थी. ये तो अच्छा हुआ इसका इलाज़ मौजूद है और दो सालों में स्थिति काफ़ी सुधर चुकी है. जब से इस बीमारी के बारे में पता चला है कुल 5 मरीज़ के भीतर ही ये पाई गई है.