भक्ती और अंध भक्ती में धागे भर का ही फ़र्क होता है. हमारे देश में लोग नेता, पार्टी, फ़िल्मस्टार के किस कदर दीवाने हैं, ये इसी बात से साबित हो जाता है कि लोग मरने-मारने को तैयार रहते हैं.
India Today की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के समर्थक ने वोट डालने के बाद अपनी ही ऊंगली काट ली.
पवन कुमार नाम के 25 वर्षीय युवा ने बसपा के बजाए ग़लती से बीजेपी को वोट डाल दिया. अपनी ग़लती पर पवन को इतना गुस्सा आ गया कि उसने घर आकर अपनी ही ऊंगली काट ली.
A youth in Abdullapur Hulaspur village in UP’s Bulandshahr severed his own finger for accidently voting BJP instead of BSP. pic.twitter.com/zXq9LwOOH3
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) April 18, 2019
इस हरकत के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.
पवन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अब्दुल्लापुर हुलासपुर गांव का रहने वाला है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़