मुंबई में मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. 2005 के बाद से इसे सबसे भयानक बारिश बताया जा रहा है. जहां मुंबई ने अपने जीवंत शहर होने का एक बार उदाहरण पेश किया, वहीं एक घटना ने लोगों को इस शहर के स्याह पहलू से भी अवगत कराया.

खुशनुमा खंबत्ता गोपा निवास नाम की हाउसिंग सोसाइटी के पास फ़ंस कर रह गई थी, जब उन्होंने अपनी गाड़ी को सोसाइटी के अंदर पार्क करने का फ़ैसला किया, तो एक शख़्स इस पर अपना विरोध दर्ज कराने पहुंच गया. खुशनुमा के कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी इस व्यक्ति ने गार्ड से कहकर महिला के टायर पंक्चर करा दिए. खुशनुमा ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और इसे फ़ेसबुक पर पोस्ट कर दिया.
ज़ाहिर है, सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को देखकर शॉक में थे और लोगो ने इस पर विरोध भी जताया.

ये महिला अगली सुबह अपने घर सुरक्षित पहुंच गई और उसने इस संबंध में फ़ेसबुक पर जानकारी दी.

मुंबई की स्पिरिट की बात अक्सर सुनने में आती है लेकिन इस घटना ने साबित किया कि अक्सर मुसीबत के वक्त भी कुछ लोग अपना सेल्फ़िश चेहरा दिखा ही देते हैं.