तमिलनाडु से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई हैं. यहां एक महिला की मौत उस वक़्त हो गई, जब उसके पति ने घर पर ही उसकी डिलीवरी करवाने की कोशिश की. हैरानी की बात तो ये है कि इसके लिए उसने यू-ट्यूब का सहारा लिया और उसके दो दोस्तों ने भी इसमें उसकी मदद की.
ये पूरा मामला तमिलनाडु के तिरुपुर का है. यहां 28 वर्षीय Krithiga को 22 जुलाई को लेबर पेन हुआ. लेबर पेन होने पर उसके पति Karthikeyan ने पत्नी को हॉस्पिटल न ले जाकर घर पर ही उसकी डिलीवरी करानी चाही.
इसके लिए उसने अपने दो दोस्तों को बुलाया और यूट्यूब वीडियोज़ की मदद से अपनी वाइफ़ की डिलीवरी करवानी शुरू कर दी. महिला ने एक बच्ची को जन्म तो दिया, लेकिन ज़्यादा ख़ून बह जाने के चलते उसकी मौत हो गई.
इस संदर्भ में तिरुपुर पुलिस ने केस दर्ज कर महिला के पति और उसके दो दोस्तों को गिरफ़्तार कर लिया है. गौरतलब है कि Krithiga एक 3 साल की बेटी की मां थी. लेकिन उनके पति ने अपने दूसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए अस्पताल नहीं जाने का फै़सला लिया था.
इस मामले के सामने आने के बाद तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर ने लोगों को ऐसा न करने की सख़्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पताल टॉप क्लास ट्रीटमेंट देने में सक्षम हैं. इस तरह कानून तोड़ने वालों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी.