सोशल मीडिया पर हर रोज़ तरह-तरह के अतरंगी वीडियो शेयर होते हैं. कुछ मज़ेदार होते हैं तो कुछ बेहद ख़तरनाक. एक ऐसा ही वीडियो कुछ दिनों से सर्कुलेट हो रहा था, जिसमें एक लड़का चलती कार की छत पर चढ़कर Push-up करता दिख रहा है.
ये वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हुआ. इतना कि यूपी पुलिस तक पहुंच गया. बस फिर क्या, इतने ग़ज़ब स्टंट के लिए रिवॉर्ड तो मिलना ही था. पुलिस ने दिया भी, चालान तो काटा ही साथ में बेहद अनूठे ढंग से ट्वीट कर क़ायदा-कानून भी सिखा दिया.
यूपी पुलिस ने ट्वीट किया, ‘कुछ पुशअप्स आपको क़ानून की नज़र में डाउन कर सकते हैं. मज़बूत रहें, सुरक्षित रहें!’ पुलिस की कार्रवाई के बाद लड़के ने भी माफ़ी मांगी है. उसने कहा, ‘मेरा नाम उज्ज्वल यादव है. मैंने इस कार के साथ एक खतरनाक वीडियो बनाया. मैं भविष्य में फिर कभी ऐसी ग़लती नहीं करूंगा.’
Some Pushups will only bring you down in the eyes of Law !
— UP POLICE (@Uppolice) March 13, 2021
Stay Strong, Stay Safe !#UPPCares #UPPolice pic.twitter.com/dvGSjtL2Az
बता दें, वीडियो की तरह यूपी पुलिस का ये ट्वीट भी वायरल हो गया है. अब तक 62 हज़ार से ज़्यादा बार इसे देखा जा चुका है. यूज़र्स भी कमेंट कर मज़े ले रहे हैं.
UP police nailed it🤣🙌🏻 3 bow for ur work 🙌🏻🙌🏻🙌🏻 keep it up
— Aakash 🃏 (@SKYwithnolimits) March 14, 2021
Awesome👏👏 out of mind creativity 👌🤗
— B. Kashyap (@kashyaptwitt) March 13, 2021
Hahahaha .. Good Work By Police 👌👍
— RAJNEESH DIXIT (@Rajradha123) March 13, 2021
These ppl should deserve punishment. Even in my street boys ride bikes at very high speed & honk. But no action
— Prahasini (प्रहासिनी) (@logicalbrain23) March 13, 2021
Love you U.P Police…
— NARENDRA-DESHBHAKT (@IMNARENDRA17) March 13, 2021
Gangsters ka khatma karte rahe.🙏🏻
Ha bhai…aa gya swad…
— satya vijay pateriya (@Mp15Satya) March 14, 2021
इस वीडियो को लेकर एसएसपी ने भी कहा कि ये क़ानून का उल्लंघन तो है ही, साथ ही अपनी और दूसरों की ज़िंदगियों के साथ खिलवाड़ भी है.
ऐसे में सभी को सबक ले लेना चाहिए. पहले तो ऐसी कलाकारी करनी नहीं चाहिए और मान लो ग़लती से कर भी दिए हो तो उसे सोशल मीडिया पर डालकर रंगबाज़ तो कतई नहीं बनना चाहिए.