दु​बई के कुछ शेखों को आपने अकसर शेर या चीते पालते देखा होगा, लेकिन कभी सोचा था कि पाकिस्तान में कोई सड़क पर शेरनी को घुमाता दिखेगा. बीते बुधवार को कराची के सक़लैन हैदर अपने पिक अप ट्रक में शेरनी को शहर घुमा रहे थे. ये ट्रक पीछे से खुला था और शेरनी बिना पिंजरे के सिर्फ़ एक चेन से बंधी थी. शहर के लोग डर गए. ये वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने सक़लैन की तलाश जारी कर दी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुक़द्दस हैदर ने बताया कि सक़लैन को उसके घर से गिरफ़्तार कर लिया गया और शेरनी को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है.

जावेद ने पुलिस को बताया कि उसके पास ‘छोटे प्राइवेट चिड़ियाघर’ का लाइसेंस है और उसके पास शेरनी को रखने के सारे दस्तावेज़ भी हैं. वो शेरनी को डॉक्टर के पास ले जा रहा था.

पुलिस ने बताया कि जावेद को सिंध प्रांत के वन्यजीव विभाग से ‘छोटा प्राइवेट चिड़ियाघर’ चलाने का परमिट मिला था, जो कि पिछले साल जून में ख़त्म हो गया था. पुलिस ने जांच के लिए दस्तावेज़ वन्यजीव विभाग को भेज दिए हैं.

Source- Hindustan Times

Video Source- Dawn News