जर्मनी से एक दिलचस्प ख़बर सामने आई है. दरअसल, 76 वर्षीय एक ड्राइवर को उसकी खोई हुई कार वापस मिल गई. ये कार वो आज से करीब 20 साल पहले एक इमारत की गैराज में छोड़ आया था.

Frankfurt के अधिकारियों के मुताबिक, एक स्थानीय निवासी ने उन्हें फ़ोन करके बताया कि इमारत को जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा और यहां सालों से लापता एक कार खड़ी हुई है, जिसकी हालत काफ़ी ख़राब हो चुकी है.

छानबीन के बाद पता चला कि 1997 में इस शख़्स की कार इमारत की गैराज में पार्क हुई थी. वहीं जब वो दोबारा उस जगह कार लेने के लिए गया, तो वो उसे वहां खड़ी हुई दिखाई नहीं दी. इसीलिए उसने मान लिया कि उसकी कार चोरी हो गई. घटना के बाद उसने थाने में कार चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. बताया जा रहा है कि ये महज़ उसकी आंखों का धोखा था.

वहीं पुलिस ने 20 साल पुरानी Volkswagen Passat उसके मालिक के पास ले गई, लेकिन कार की स्थिति काफ़ी ख़राब होने की वजह से कबाड़ में दे दिया गया.