दिल्ली के एक शख़्स का उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘ग़लत चालान’ काट दिया. शख़्स पर ‘Maruti Baleno’ को 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पर चलाने का आरोप था.


शख़्स ने ट्विटर पर अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि वो ‘Maruti Suzuki Alto’ चलाता है और चालान में दिया गया नंबर उसकी गाड़ी का था.  

इस शख़़्स ने कहा कि वो 2000 का फ़ाइन भर देगा अगर उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी 9 साल पुरानी Alto को 144 पर चलाकर दिखा दे.


शख़्स ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भेजी गई ग़लत गाड़ी की तस्वीर भी शेयर की.  

ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया: