पान-मसाला खा कर ऐतिहासिक इमारतों और सड़कों को गंदा करना लोग अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं, लेकिन अब ऐसा करना किसी को भी भारी पड़ सकता है. ताज़ा मामला अहमदाबाद से सामने आया है, जहां एक आदमी को सड़क पर पान-मसाला खा कर थूकना थोड़ा महंगा पड़ गया.  

patrika

व्यक्ति का नाम महेश कुमार बताया जा रहा है, जिस पर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की तरफ़ से सार्वजनिक स्थल पर पान-मसाला थूकने की वजह से 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.  

uttaravani

रिपोर्ट के अनुसार, ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया था, जिसमें महेश कुमार नाम का एक शख़्स सरदार पटेल प्रतिमा रोड के पास मसाला थकता हुआ दिखाई दिया. वहीं सीसीटीवी फ़ुटेज में महेश कुमार को यूं सड़क को गंदा करता देख, नागरिक निकाय ने सार्वजनिक स्वास्थ्य लॉज़ के उल्लंघन के लिए महेश की फ़ोटो के साथ एक ई-चालान जारी किया.  

newstracklive

पिछले साल एक ऐसा ही मामला पुणे से भी सामने आया था, जहां एक शख़्स से उसी का थूक का साफ़ करा कर भारी जुर्माना लगाया गया था.   

bhaskar

अहमदाबाद ने, तो अच्छी पहल शुरू कर दी, लेकिन बाकि कब करेंगे!