“चाहा जिसे वो हसीना दिल तोड़ गई
बदले में मोहब्बत का मुआवज़ा छोड़ गई” (Heartbreak Insurance Fund)
मेरे मजनुओं इसे बेसिर-पैर की शायरी मत समझना. ये तो दिलजली मोहब्बत की सच्ची दास्तां है. जी हां, आपने प्यार में धोखा खाए आशिक़ों के बारे में तो बहुत सुना होगा, मगर दिल टूटने पर मुआवज़ा पाए प्रेमी की कहानी पहली बार सुनेंगे. प्रतीक आर्यन नाम के लौंडे को ब्रेकअप होने पर 25,000 रुपये की रकम ‘इंश्योरेंस फ़ंड’ से मिली है. (Man Gets Rs 25000 After Girlfriend Cheated)
प्रतीक ने ट्विटर (Viral Tweet) पर अपनी इस हार्टब्रेक इंश्योरेंस की कहानी बताई. उसने बताया कि वो और उसकी गर्लफ़्रेंड हर महीने ज्वॉइंट अकाउंट में 500 रुपये जमा करते थे. डील ये थी कि जो भी धोखा खाएगा, उसे सारा पैसा ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फ़ंड’ के रूप में दिया जाएगा. अब शायद लड़के की राशि में धनलाभ होना लिखा था तो लड़की धोखा दे गई. (Breakup Deal)
Man Gets Rs 25000 After Girlfriend Cheated – Heartbreak Insurance Fund
शख़्स ने लिखा कि ‘मुझे 25000 रुपये मिले, क्योंकि मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया.’
अब प्रतीक का प्लान इन पैसोंं को अगली रिलेशनशिप में इन्वेस्ट करने का है. इस बार 500 के बजाय वो 50,000 रुपये महीना ज्वॉइंंट अकाउंट में डालने की तैयारी में नज़र आ रहे.
प्रतीक का ये ट्वीट तूफ़ान की स्पीड़ से वायरल हो रहा है. लोग एक से बढ़कर एक कमंट्स भी कर रहे हैं.
A few fundamental mistakes you made 😜
— Sumit Ramani (@RamaniSumit) March 16, 2023
1️⃣ Pooling of risks – apparently, there was only one party involved here
2️⃣ Underinsurance – 25K may not be good enough to cover losses
3️⃣ Invited anti-selection – 500/month is a too small amount. Anyone would walk into the contract
🙂 kaise jio ge uss paise ke sath ? Dukh nhi hoga
— S🦋 (@saniahoonyaar) March 15, 2023
Maine bhi aisa hi karna hai 😂
— Pooja Thacker 🦋 (@tunewithbits) March 15, 2023
I tell this to my mom and she said “ladki ne socha hoga ke chal 25k deke chutkara paa leti hu” 😂
— CosmoCooCoo (@JaiSharma1104) March 15, 2023
If all my girlfriends had ask me to open a joint account and put RS 500 Monthly, then I am confidant that my farm would have been sold to compensate them.
— Mukesh SHARMA (@sueyousoon_) March 15, 2023
I was looking for investment options, and this seems to have great returns, anyone up for collaboration?
— Vrushabh S Kulkarni (@vrushabhsk) March 15, 2023
This is the most genius thing I have ever heard.
— Saniya Dhawan (@SaniyaDhawan1) March 15, 2023
यार पता करो इस लौंडे के दाहिने हाथ में तिल तो नहीं? सुना है ऐसे लोगों के पास पैसा बहुत आता है!
ये भी पढ़ें: कार के ज़माने में बैलगाड़ी पर जाती दुल्हन से हैरान हुए लोग, ओडिशा के इस कपल की कहानी है दिलचस्प