कई ख़बरें मन विचलित कर देती हैं. गुड़गांव से भी एक ऐसी ही ख़बर सामने आई है, जहां एक शख़्स ने बेरहमी से दो मासूम पिल्लों की जान ले ली. रिपोर्ट के अनुसार, घटना गुड़गांव के सेक्टर 65 स्थित Emaar Emerald Estate अपार्टमेंट की है, जहां सैफ़ अली नामक व्यक्ति ने अपने दो पपीज़ को बिल्डिंग की 8वीं मंज़िल से नीचे फे़क दिया.  

scoopwhoop

बताया जा रहा है कि सैफ़ इराक का रहने वाला है और वो यहां किसी प्राइवेट अस्पताल में बतौर ट्रांसलेटर काम करता था. वहीं बिन मौत मरने वाले पपीज़ की उम्र 8 से 9 महीने बताई जा रही है. ख़बरों के मुताबिक, जब आरोपी सैफ़ बेज़ुबान पिल्लों को बिल्डिंग से नीचे फे़क रहा था, तब अपार्टमेंट में रहने वाली निकिता कपूर ने ये सब देख लिया. इसके बाद उन्होंने आरोपी के ख़िलाफ़ पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई. 

वहीं देखते ही देखते ये ख़बर सोशल मीडिया पर काफ़ी तेज़ी से शेयर की जा रही है. चारों ओर लोग मासूम बच्चों के लिये दुख जता रहे हैं, साथ ही आरोपी की भी निंदा की जा रही है. हम भी यही उम्मीद करते हैं कि क़ानून इस मामले में सख़्त से सख़्त कदम उठायेगा.