कभी-कभी वर्क प्लेस पर लोग इतनी अजीब हरक़तें कर जाते हैं, जिसके बारे में जानकर हैरानी भी होती है और परेशानी भी. जैसे ताज़ा मामला तुर्की के एक डेयरी प्लांट का आया है. वायरल वीडियो में डेयरी प्लांट में रखे बाथटब में एक शख़्स को दूध में नहाते हुए देखा गया. ये शख़्स मग से दूध अपनी बॉडी पर ऐसे डाल रहा है, जैसे हम सब नहाते समय पानी डालते हैं.
वीडियो को पहले TikTok पर अपलोड किया गया था. इसके बाद धीरे-धीरे ये कई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर आ गया. Hurriyet Daily News की माने तो वीडियो को Konya के Central Anatolian Province में रिकॉर्ड किया गया है. दूध से नहाने वाले इस शख़्स की पहचान एरे सयार के रूप में हुई है, जिसे वीडियो वायरल होते ही गिरफ़्तार कर लिया गया.
Bir süt fabrikasında çekilen ve Tiktok’ta paylaşılan ‘süt banyosu’ videosu.
— Neden TT oldu? (@nedenttoldu) November 5, 2020
Fabrikanın ‘Konya’da olduğu’ iddia ediliyor. pic.twitter.com/erkXhlX0yM
इसके साथ ही वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख़्स को भी अरेस्ट किया गया है. हांलाकि, इस बारे में कंपनी का कहना है कि कोई कंपनी को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. बाथटब में दूध नहीं, बल्कि कोई तरल पदार्थ है. कंपनी की सफ़ाई के बावजूद जांच पूरी होने तक उसके बंद रहने का आदेश दिया है.
हे प्रभु, दुनिया में भांति-भांति के लोग. दूध हो या पानी नहाने के लिये बाथरूम है, तो ऐसे खुले में नहा कर क्या दिखाना चाह रहा था शख़्स.