दिल्ली के चिड़ियाघर में गुरुवार को दोपहर में एक अजीब वाक़या हुआ. एक शख़्स अचानक से शेर के बाड़े में कूद गया, इतना ही नहीं वो शेर के पास भी गया.

लगभग 30 सेकेंड तक वो शेर के पास बैठा रहा, उसके इर्द गिर्द घूमता रहा. बाहर से भीड़ उसे चिल्ला-चिल्लाकर वापस आ जाने के लिए बोल रही थी. देखकर ऐसा लग रहा था शेर उसपर हमला करने ही वाला है.
A man jumped into the lion enclosure at Delhi zoo on Thursday afternoon. He was rescued by the zookeepers. #ZOO pic.twitter.com/iJTh8qfBLc
— ZAHID ABBAS (@abbaszahid24) October 17, 2019
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें किसी की आवाज़ रिकॉर्ड हुई कि लड़का शेर के साथ सेल्फ़ी भी ले रहा था, हालांकि ये स्पष्ट तौर पर नहीं दिखता.
चिड़ियाघर के सुरक्षाकर्मचारी तुरंत उसे बचाने पहुंच जाते हैं और उसे सुरक्षित बाड़े से बाहर ले आते हैं. लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया गया है, उसकी मानसिक स्थिति असंतुलित बताई जा रही है.
बता दें कि 2014 में भी एक युवक दिल्ली की चिड़ियाघर में ही शेर के बाड़े में कूद गया था. उस युवक पर शेर ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.