एक बच्ची शायद अपने मां-बाप की गोद में सबसे सुरक्षित होती होगी. लेकिन थाईलैंड की इस 11 महीने की बच्ची के लिए पिता का साथ मौत ले कर गया. बीते सोमवार को थाईलैंड के एक निर्दयी पिता Wuttisan Wongtalay ने अपनी 11 महीने की बच्ची की गर्दन में रस्सी बांध कर बिल्डिंग से लटका दिया. सिर्फ़ इतना ही नहीं, Wuttisan ने अपनी घिनौनी करतूत Facebook Live के ज़रिए पूरी दुनिया को भी दिखाई. ये घटना फ़ुकेट की है.
इस वीडियो के आते ही हर तरफ़ हलचल मच गई. Wuttisan ने कुल दो वीडियो शेयर करी और उसके बाद खुदकुशी कर ली. पिता की आत्महत्या की कोई वीडियो नहीं है. उसकी लाश बेटी के साथ ही पड़ी मिली थी. थाई सरकार ने फ़ेसबुक से ये वीडियो हटाने को कहा, जिसके बाद मंगलवार शाम 5 बजे इसे हटा लिया गया.
रिपोर्ट के अनुसार, Wuttisan की पत्नी उसे कुछ समय पहले छोड़ चुकी थी, जिसके कारण वो मानो पागल हो गया था. पत्नी Jiranuch Triratana ने बताया कि शादी के कुछ समय तक सब अच्छा चल रहा था. बाद में उसके स्वभाव में बदलाव आया और वो हिंसक हो गया. उसने कई बार उसे और उसके पांच साल के बेटे को भी मारा, जो कि उनके पहले पति से था.
फ़ेसबुक के एक प्रवक्ता ने बताया कि भविष्य में ऐसी वीडियोज़ ब्रॉडकास्ट न हो सके, इस पर फ़ेसबुक कार्य कर रहा है.