दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रविवार रात को एक 27 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
The Hindu की रिपोर्ट के अनुसार, नेहरू कैंप में रहना वाले लीलू और उसकी पत्नी पिंकी घर के बाहर बैठे थे और ये घटना रात के 11:30 बजे के आस-पास हुई.
मेरा पड़ोसी मान सिंह बाहर आया और सड़क पर पेशाब करने लगा. मेरे पति ने कहा कि वहां औरतें रहती हैं और आपको सड़क पर पेशाब नहीं करना चाहिए. मान सिंह इस पर बिगड़ गया और अपने बेटे नील कमल को पूरी बात बताई. गुस्से में कमल हमारे घर आया और मेरे पति से लड़ने लगा. इसके बाद मान सिंह, उसकी पत्नी और नील कमल मेरे पति को मारने लगे. एक बड़ा सा पत्थर लाकर उन्होंने मेरे पति को मारा.
-पिंकी
लीलू को AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाने ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिनमॉय बिस्वाल ने बताया कि दोनों तरफ़ की ही बात सुनकर पुलिस ने लोकल जांच की और मामले का पता चला.
पुलिस ने ये भी बताया कि मृतक लीलू के ख़िलाफ़ 17 आपराधिक मामले दर्ज थे.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़