आज दोपहर क़रीब 1:40 बजे जामिया यूनिवर्सिटी के पास CAA के ख़िलाफ़ छात्रों के प्रदर्शन के दौरान एक शख़्स ने फ़ायरिंग कर दी थी इस फ़ायरिंग में जामिया का एक छात्र शादाब घायल हुआ है.
आरोपी इस समय दिल्ली पुलिस की हिरासत में है, जिसका नाम रामभक्त गोपाल है. गोपाल कौन है? क्या करता है? किसका क़रीबी है? हम इसकी पूरी जन्म कुंडली लेकर आये हैं.
सबसे पहले इसका फ़ेसबुक इंट्रो देखिये-
‘रामभक्त गोपाल’ नाम है हमारा…
चलिए अब आगे चलते हैं-
घटना को अंजाम देने से पहले फ़ेसबुक पर था लाइव
जब हमने आरोपी रामभक्त गोपाल का फ़ेसबुक पेज खंगाला तो पता चला कि ये शख़्स जामिया हमले से पहले फ़ेसबुक पर लाइव था. इस दौरान वो पैदल चलकर जामिया के प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचता है. हैरानी के बात ये रही कि जब आरोपी गोपाल फ़ेसबुक पर लाइव था तो उस वक़्त कई लोग उसकी वीडियो के नीचे कमेंट भी कर रहे थे.
इस दौरान कई कमेंट्स ऐसे भी थे जिनसे साफ़ होता है कि उसके कई जानने वालों को उसके इस कदम की पहले से ही जानकारी थी. आरोपी गोपाल लाइव वीडियो के दौरान कुछ कहता हुआ भी दिख नहीं रहा है और वो ये भी नहीं बता रहा था कि वो कहां जा रहा है. फिर भी कई लोगों को इसकी जानकारी थी.
These are the fb posts of #rambhaktgopal , the shooter at #Jamia today.
— RJ Sayema (@MirchiSayema) January 30, 2020
On Tuesday night another chap went fb live saying that he is going for ‘todne phodne’ at #ShaheenBagh and no action was taken against him. It’s brazen now, is it? pic.twitter.com/h6nbhMFq27
गोपाल का फ़ेसबुक पेज खंगालने पर हमें कई शाहीन बाग़ को लेकर कई भड़काऊ पोस्ट भी देखने को मिली. सिर्फ़ इतना ही नहीं फ़ेसबुक पर लाइव आने से थोड़ी देर पहले गोपाल ने शाहीन बाग़…खेल ख़त्म नाम की एक पोस्ट भी शेयर की थी.
Hindutva terrorist Rambhakt Gopal is a member of Bajrang Dal, which is part of India’s leading terrorist organisation RSS.#JamiaFiring is a state sponsored terrorist attack fueled by BJP Ministers like Anurag Thakur.
— Rofl Republic 🍋🌶 (@i_theindian) January 30, 2020
India now has it’s own ISIS. #Jamia #ArrestAnuragThakur pic.twitter.com/jIgYWXoiJk
अब ज़रा आरोपी रामभक्त गोपाल की प्रोफ़ाइल फ़ोटो को भी गौर से देख लीजिये. जिस शख़्स के साथ उसने तस्वीर डाली है वो दीपक शर्मा है. दीपक शर्मा वही शख़्स है जो अक्सर सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान वाले वीडियोज़ शेयर करते रहता है. गोपाल की फ़्रेंड लिस्ट में को देखें तो वहां भी उसके जैसे ही लोग भरे पड़े हैं.
SHOCKING: The posts of the man who opened fire in #Jamia give you a sense that he was there for a larger plot. Just look at the things he posted minutes ahead of firing there.
— CAA / NRC Protest Info. (@NrcProtest) January 30, 2020
He went live on FB multiple times to show he was there to give “aazadi” to #ShaheenBagh protesters. pic.twitter.com/k40YELIQ0a
गोपाल की प्रोफ़ाइल देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि ये किस किस्म का शख़्स है. फिलहाल आरोपी रामभक्त गोपाल दिल्ली पुलिस की गिरफ़्त में है. उससे पूछताझ चल रही है.
आरोपी गोपाल का फ़ेसबुक अकाउंट अब बंद हो गया है