अधिकतर लोगों को अपनी गाड़ियों के लिए एक ख़ास नंबर प्लेट लेने का शौक़ होता है. इसके लिए वो कोई भी क़ीमत देने को तैयार हो जाते हैं.
अब आप गुजरात के व्यवसायी, आशिक़ पटेल का ही क़िस्सा देख लीजिए. उन्होंने हाल ही में 40 लाख की एक Toyota Fortuner ख़रीदी है. जिसके नंबर प्लेट के लिए उन्होंने 34 लाख रुपये ख़र्च किए हैं.
आशिक़ को अपने गाड़ी के लिए ‘007’ की एक नंबर प्लेट चाहिए थी. वह इस संख्या को अपने जीवन में भाग्यशाली मानते हैं.
आपको बता दें, VIP नंबर लेने के लिए बोली लगानी पड़ती है. इस नंबर प्लेट की बोली 25,000 से शुरू हुई थी जो पूरे दिन चली थी. जिसमें अंत में आशिक़ ने 34 लाख की बोली लगाकर नंबर प्लेट अपने नाम की है.
पहले, ‘001’ की नंबर प्लेट पर 1 से 2 करोड़ तक की बोली लगी है.