सोशल मीडिया के द्वारा कई बार ब्रैंड्स को अपनी ग़लतियां दिखाई देती हैं.
कुछ दिनों पहले फ़ेयर ऐंड लवली ने अपने रेसिस्ट होने की बात मानी थी और अपने ब्रैंड का नाम बदला था.
अब ऐसा एक और मामला सामने आया है.
Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक श्रीनिवासन ने LinkedIn के द्वारा स्कॉच ब्राइट को उनके Logo के लिए घेरा. श्रीनिवासन को इस कंपनी के हेड ऑफ़ मार्केटिंग, अतुल माथुर से जवाब मिला.
‘पुष्पांजलि बैनर्जी ने हाल ही में स्कॉच ब्राइट कि एक तस्वीर शेयर कि, वो जिस तरफ़ इशारा कर रही थी मैंने वो देखा और उसे अनदेखा करना मुश्किल है.
‘Logo पर बिंदी वाली एक महिला की बिंदी वाला वेक्टर इमेज है.’
श्रीनिवासन ने कंपनी के बाक़ी प्रोडक्ट्स पर भी नज़र दौड़ाई और पाया कि Lint Roller को छोड़कर, कंपनी के सारे प्रोडक्ट्स पर वही इमेज थी.
2020 में ऐसे Logo कई तरह के प्रश्न खड़े करते हैं.
श्रीनिवासन के पोस्ट के बाद LinkedIn पर लोगों के बीच डिस्कशन शुरू हो गया. इस कंपनी के मार्केटिंग हेड, अतुल माथुर ने भी श्रीनिवासन की तारीफ़ की और लिखा,
‘आपने सही कहा कि अब वक़्त आ गया है हम ऐसे रूढ़िवादी विचारों से आगे बढ़े.’
अतुल ने एक ऐड का लिंक भी शेयर किया-
अतुल ने ये भी बताया कि Logo को बदलने पर काम शुरू हो गया है. और कुछ दिनों में नया Logo आ जायेगा.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़