अमेरिका के फ़्लोरिडा से एक वीडियो निकला है जिसमें दो शख़्स एक घड़ियाल को पकड़कर ज़बरदस्ती बियर पिला रहे हैं.
वीडियो फ़ुटेज में Timothy Kepke, 27 और Noah Osborne, 22 मिलकर 26 अगस्त को पाम सिटी में रात के 10 बजे एक घड़ियाल को बियर पिलाते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इस वीडियो के बारे Florida Fish And Wildlife Conservation Commission को बताया गया. दोषी व्यक्ति को 3 अक्टूबर के दिन गिरफ़्तार कर लिया गया. उनके ऊपर ग़ैरक़ानूनी तरीके से घड़ियाल को पकड़ने का आरोप लगाया गया है.
TCPalm.com के अनुसार दोनों शख़्स ने अपने जुर्म के स्वीकार लिया है. Osborne ने घड़ियाल को पकड़ा और Kepke ने उसके मुंह में बियर डाली थी. उसके बाद उन्होंने घड़ियाल को ज़िंदा छोड़ दिया था. गिरफ़्तारी के दिन ही दोनों क ज़मानत मिल गई थी