कुछ समय देश में शहरों के नाम बदलने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन फिलहाल दिल्ली में कुछ और ही चल रहा है. ऐसे में हो सकता है कि जल्द ही आप दिल्ली की ख़ान मार्केट को वाल्मीकि मार्केट के नाम से बुलायें. 

अब ऐसा इसलिये क्योंकि बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष दीपक तंवर ने इस मामले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक ख़त लिखा है. इस लेटर में उन्होंने ख़ान मार्केट का नाम बदल कर वाल्मीकि मार्केट रखने की मांग की है. उपाध्यक्ष दीपक तंवर का कहना है कि ये नाम इतना प्रासंगिक नहीं लगता है. साथ ही भगवान वाल्मीकि को लोग मानते और जानते हैं. इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि मार्केट के बीच में वाल्मीकि का मंदिर भी है, जिस वजह से ये नाम काफ़ी प्रासंगिक है.   

HT

मामले की अजीब बात ये है कि तंवर का इस मार्केट से कोई लेना-देना नहीं है. ख़ान मार्केट में न ही उनकी कोई शॉप है और न ही वो इस इलाके के रहने वाले हैं. इस पर अभी सरकार का फ़ैसला आना बाकि है.