कहते हैं कि आप जैसा बोते हैं वैसा ही फल काटते हैं. स्कॉटलैंड के Motherwell में ये कहावत सच होती हुई दिखाई दे रही है, जहां एटीएम से पैसे निकालने गए Colin Banks को पिछले कस्टमर द्वारा निकाले गए 30 पाउंड एटीएम में ही पड़े हुए दिखाई दिए.

Colin Banks ने इन पैसों को अपने पास रखने के बजाय इसे पास की ही दुकान में दे दिया. उनकी ये अच्छाई शायद उनके लिए काफ़ी अच्छी साबित हुई. 1.50 पाउंड की शर्त के बदले The Universe ने उन्हें 50,000 पाउंड इनाम में दिए.

दो बच्चों के पिता और बिल्डर का काम करने वाले 50 वर्षीय Banks का कहना है कि ‘ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है शायद इसी का फल मुझे भी मिला है.’ Banks आगे कहते हैं कि ‘उनका परिवार बहुत बड़ा है और इस बार वो उनके साथ अच्छे से क्रिसमस मना पाएंगे.’ इसके साथ ही Banks कहते हैं ‘मई में मेरे भतीजे की जॉर्डन में शादी है. इन पैसों से हम वहां भी जा सकेंगे.’