अपने शहर को छोड़ कर काम की तलाश में दूसरे शहर आने वाले लोग मकान मालिकों की मनमानी से अच्छी तरह वाकिफ़ होते हैं. ये नहीं खाना, वो नहीं करना, टाइम से पहले घर आ जाना और, तो और वक़्त बेवक़्त मकान मालिक का घर में बिना कहे चले आना. पैसे देने के बावजूद मकान मालिक की न जाने कितनी ही ऐसी आदतें बर्दाश्त करनीपड़ती हैं, पर एक मकान मालिक ने, तो तब हद कर दी, जब उसने अपने किरायेदार के कमरे में एक ख़ुफ़िया कैमरा लगा दिया और उनके प्राइवेट पलों को Porn वेबसाइट पर डालने लगा.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, बेंगलुरु में काम करने आये एक कपल ने के.आर. पुरम में एक घर लिया. 29 सितम्बर को इस कपल के पास एक अंजान व्यक्ति का फ़ोन आया, जिसने उन्हें बताया कि उसने उनके निजी पलों को एक Porn वेबसाइट पर देखा है. अपनी बात का सबूत देने लिए उस व्यक्ति ने कपल को कुछ इंटरनेट लिंक भी उपलब्ध कराये. इन लिंक्स को देख कर कपल के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कराई, जिसके बाद इन वीडियोज़ को डिलीट करवाया गया. इस बाबत जांच में जुटी पुलिस ने मकान मालिक के लड़के को हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि उसने ही कपल के बेडरूम में कैमरा लगाया था और उनके निजी पलों को सार्वजनिक किया था.