वेलेंटाइन डे को गुज़रे बेशक कई दिन हो चुके हों, पर मोहब्बत की खुमारी अब भी लोगों के दिल-ओ-दिमाग से नहीं उतरी है. वैसे भी वो मोहब्बत ही क्या, जिसका भूत ही सिर पर सवार न हो? मोहब्बत की बात चल पड़ी है, तो बिना प्रेमी-प्रेमिका के ये कभी पूरी ही नहीं हो सकती और प्रेमिका को रिझाना इतना आसान भी नहीं, जितना कि अपनी बॉलीवुडिया फ़िल्में दिखाती हैं.

अब जैसे चीन के रहने वाले एक शख़्स की ही कहानी ले लीजिये, जिसने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए गुलाबों का नहीं, बल्कि पैसों का गुलदस्ता भिजवाया. इस गुलदस्ते को बनवाने के लिए जनाब ने 1,100 पाउंड के नोटों का इस्तेमाल किया, जिसे फूलों की शक्ल देने के लिए दुकानदार को 10,000 युआन देने पड़े.

जब इस गिफ़्ट की तस्वीर सोशल मीडिया तक पहुंची, तो लोगों ने जम कर इसे ट्रोल करना शुरू किया. 

एक लड़की ने तो ये तक कहा कि ‘ये किसी लड़की को अपमानित करने का तरीका हो सकता है, अगर मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड होती, तो कभी इस गिफ़्ट को नहीं लेती.’

एक बन्दे कहा कि ये गिफ़्ट ऐसा है, जो फूलों की तरह एक हफ़्ते में ख़राब नहीं होगा.