उत्तरी अमेरिका में Hurricane Delta ने कहर बरपाया है. तूफ़ान, चक्रवाती तूफ़ान या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा से इंसान ख़ुद को तो बचा लेते हैं, सबसे ज़्यादा दिक्कतें जानवरों को आती हैं.
मेक्सिको के एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट, Ricardo Pimentel Cordeo ने एक बेहद नेक काम किया है.


फ़ेसबुक पर डाले गये एक पोस्ट के मुताबिक़, Cordeo ने अपने घर में 300 कुत्ते और अन्य कई जानवरों को पनाह दी.
ADVERTISEMENT
Cordeo ने Pooches, बिल्लियों, खरगोश, मुर्गों और शाही को भी अपने घर पर आसरा दिया. Cordeo ने लिखा कि Hurricane जा चुका है पर अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इनका ख़्याल रखें.




ADVERTISEMENT
Cordeo ने जानवरों और कुत्तों के साथ तस्वीरें भी डालीं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से दान करने की भी अपील की.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़