औरतों और लड़कियों को घर से न निकलने की हिदायत दी जाती है. उनसे कहा जाता है कि ‘बाहर की दुनिया सुरक्षित नहीं है, तुम पर्दे में चारदीवारी के अंदर रहो.’ इसी कारण कई औरतें अपने सपनों को आंखों में ही मार देती हैं.

देश के एक बड़े शहर से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुणे में एक ऑटोरिक्शा चालक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वजह?

Ghana Web

पति का आरोप था कि पत्नी ने ढंग से लंच नहीं परोसा. 30 वर्षीय रोहित रास्गे ने शुक्रवार को शाम 4:30 बजे के आस-पास अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसी बात पर दोनों में बहस हो गई और रोहित ने अपनी 29 वर्षीय पत्नी शीतल की हत्या कर दी. रोहित और शीतल की शादी 6 साल पहले हुई थी.

घटना के बाद दंपत्ति के 2 साल के बेटे को अपने नाना-नानी के घर भेज दिया गया.

Ayola

शीतल ने पिछले साल भी अपने पति के खिलाफ़ घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया था. 

कुछ दिनों पहले दिल्ली में भी एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ़ इसीलिये कर दी थी क्योंकि उसने गोल रोटियां नहीं बनाई थीं. ये घटना पति-पत्नी के बेटे के सामने हुई थी.

Source: TOI