पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है. अमेरिका में हालात बेहद ख़राब हैं. हाल ही में वहां से एक टाइगर के कोराना पॉज़िटिव होने ख़बर आई थी. ऐसे में इंसान ख़ुद के साथ-साथ अपने पालतू जानवरों को लेकर भी डरने लगा है. तेलंगाना में भी एक ऐसा ही शख़्स है, जिसने अपनी बकरियों को वायरस से बचाने के लिए अजीब कह लें या दिलचस्प कदम उठाया है.
दरअसल, तेलंगाना के कालरू मंडल में रहने वाले वेकेंटेश्वर राव ने अपनी बकरियों को कोरोना से बचाने के लिए मास्क पहना दिया है.
news18 के मुताबिक़, राव ने बताया कि, ‘मेरे पास 20 बकरियां हैं और मेरा पूरा परिवार इन पर ही निर्भर है क्योंकि हमारे पास खेती के लिए कोई ज़मीन नहीं है. जबसे मैंने कोरोना वायरस के बारे में सुना है, तब से मैं घर के बाहर मास्क पहनकर ही निकलता हूं.’
‘अमेरिका में एक टाइगर के कोरोना से संक्रमित होने की ख़बर सुनने के बाद से मैं मास्क पहनने लगा हूं, यहां तक कि जब मैं अपनी बकरियों के जंगल चराने के लिए ले जाता हूं तो उनके भी मास्क बांध देता हूं.’
बता दें, चिड़ियाघर की तरफ़ से बयान में कहा गया था कि टाइगर एक कर्मचारी से संक्रमित हुआ था.