भारतीय रेलवे आपकी सेवा के लिए सदा तत्पर रहती है… तो इसका मतलब ये थोड़ी है कि बर्थ के नीचे रखी आपकी चप्पल चोरी हो जाएगी तो भारतीय रेवले को ट्वीट कर दोगे. 

ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है पश्चिम बंगाल से, सियालदह स्टेशन के पास गौर एक्स्प्रेस में एक व्यक्ति इसी महीने 13 तारीख को यात्रा करते हुए अपनी बर्थ के नीचे दो किलो दही छोड़ गया. जिसका दही छूटा था, उसके एक दोस्त ने ये बात ‘रेलवे सेवा’ को मेंशन कर के ट्वीट कर दी. पता नहीं वो इंसान चाहता क्या था! रेलवे कर्मचारी दही पहुंचाने घर तो जाते नहीं, वो घर से दो किलो दही लेने आता नहीं. 

चुंकी उसने ट्वीट कर लिखित शिकायत की थी इसलिए रेलवे को अभी अपनी ओर से प्रतिक्रिया देनी थी. उसने जी इज़्ज़तपूर्वक ट्वीट का जवाब देते हुए RPF Eastern Railway को मेंशन कर कहा कि इन भाई साहब की दही ढूंढ के दे दो ज़रा. 

इधर ये सब चल रहा था, दूसरी ओर जिसने ट्वीट कर शिकायत की थी, उसने ट्वीट ही डिलीट कर दिया.