भारत में सेक्स को लेकर खुलकर बातें भले न होती हों, लेकिन ‘कामसूत्र’ के देश के निवासियों में सेक्स को लेकर उत्सुकता तो है. सुबूत है दिनों-दिन हमारे यहां Sex Toys की बढ़ती बिक्री.
सेक्स पर खुलकर बात न किए जाने का नतीजा ये हुआ है कि देश में बहुत से लोगों को इससे जुड़ी कई अहम बातें नहीं पता हैं.

सेक्स में Pleasure बढ़ाने के लिए दुनिया के धुरंधरों ने कई वस्तुएं और दवाईयां भी बनाई हैं. ऐसी ही एक वस्तु है ‘Viagra’. Long Lasting Erection के लिए पुरुष इसका प्रयोग करते हैं, लेकिन इसका प्रयोग सही Amount में करना ज़रूरी है. कम से कम ये ख़बर जानने के बाद तो सभी यही करेंगे.
Deccan Chronicle की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के एक शख़्स ने Sex को Long Lasting बनाने के लिए 10-20 नहीं 100 ग्राम Viagra ले लिया(Viagra और बादाम में अंतर होता है भाई)
सेक्स के बाद भी इस शख़्स का Erection ख़त्म नहीं हुआ. उसने सोचा कि सो जाने से चीज़ें सही हो जाएंगी, पर चीज़ें दर्दनाक मोड़ तक पहुंच गई. जब ये शख़्स सो रहा था तब उसके बच्चे ने उसे कूद कर जगाने की कोशिश की. बदक़िस्मती से शख़्स़ को Penis पर ही चोट लगी.

घटना के 2 दिन बाद भी जब दर्द कम नहीं हुआ तब वो डॉक्टर के पास गया. King George’s Medical University के Urology Department के डॉक्टर्स ने पाया कि उसके Right Corpora Caverosa (वो Tissue जो Erection के दौरान ख़ून जमा कर रखता है) फटा हुआ है.
शख़्स को ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 हफ़्तों बाद उसकी समस्या का निदान हो गया.
सेक्स में Experiments करना सही है, बस थोड़ा एहतियात बरतना चाहिए.