देरी से ही सही गुजरात में भी न्यू व्हीकल एक्ट लागू हो चुका है. हालांकि चालान दर लगभग 90 प्रतिशत कम हैं. नए नियम लागू होने के बाद ट्रैफ़िक पुलिस ने एक बाइक सवार को बिना हेल्मेट बाइक चलाते पकड़ा, लेकिन चालान नहीं काट सकी. 

India Today

ज़ाकिर मेमन गुज़रात के छोटा उदयपुर ज़िले में फल व्यापारी हैं. उनका बड़ा सिर उनके लिए सिरदर्द बन चुका है. हाल ही में ट्रैफ़िक पुलिस ने उन्हें पकड़ा. उनके पास सभी ज़रूर कागज़ात मौजूद थे, पुलिस जब बिना हेल्मेट के गाड़ी चलाने के जुर्म में चालान बनाने लगी तब ज़ाकिर ने अपनी पीड़ा उनके सामने रखी. 

ज़ाकिर ने पुलिस वाले को बताया कि वो शहर के सभी दुकानों में अपने नाप का हेल्मेट ढूंढ चुके हैं, लेकिन एक भी हेल्मेट उनके बड़े से सिर में नहीं समाता. ज़ाकिर ने ख़ुद क़ानून का पालन करने वाला नागरिक बताया. उन्होंने ख़ुद पुलिस से समस्या का समाधान बताने को कहा. 

India Today

पुलिस वालों को ज़ाकिर के साथ हमदर्दी हुई और बिना किसी चालान के छोड़ दिया. उन्हें ज़ाकिर की बातों में सच्चाई दिखी. 

बता दें कि पिछले सप्ताह ही गुजरात में नए नियम लागू हुए है. भाजपा की राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के भाड़ी-भरकम चालान के दरों को राज्यों में लागू नहीं किया है.