किसी ने सच ही कहा है कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी में डॉक्टरों ने एक ऐसे शख़्स की जान बचाई, जो मेटल की कई सारी चीज़ें निगल गया था.
दरअसल, मंडी स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक शख़्स को मामूली पेट दर्द के चलते भर्ती कराया गया था. चेक-अप के दौरान डॉक्टरों को उसके पेट में ऐसी कई सारी चीज़ें मिलीं, जिसे देखकर वो हैरान थे.
बताया जा रहा 35 वर्षीय इस शख़्स ने आठ चम्मच, दो स्क्रू-ड्राइवर, दो टूथब्रश और एक चाकू निगल लिया था. चेक-अप के दौरान डॉक्टर हैरान थे कि पेट में मेटल की इतनी चीज़ें होने के बावजूद ये शख़्स जीवित कैसे है?
शनिवार को डॉक्टरों की एक टीम ने इस शख़्स का ऑपरेशन कर उसके पेट से ये सारी वस्तुएं निकाली.
ANI से बातचीत में डॉ. निखिल ने बताया कि ‘जांच के दौरान हमने पाया कि उसके पेट में कुछ धातु की वस्तुएं हैं. इसके बाद हमारी सर्जन टीम ने तुरंत उसका ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन के बाद अब मरीज़ की हालत स्थिर है’.
दरअसल, ये मरीज किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित है, जिस डॉक्टरों ने Rare Case बताया.