गली-मोहल्लों में, सड़कों-बाज़ारों में, कॉलेजों में, न्यूज़रूम डिबेट्स में, WhatsApp, Facebook Status, DP में, हर तरफ़ आजकल एक चीज़ दिखती है:

‘मंदिर वहीं बनेगा’

श्रीमान संबित पात्रा जी भी डिबेट्स में चिल्ला-चिल्लाकर कहते हैं,

‘मंदिर वहीं बनेगा’

देश के कई संघठन कई समय से अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं. राम मंदिर बनाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए सैंकड़ों लोग अयोध्या तक भी पहुंचे थे. हालांकि सरकार ने ये साफ़ कर दिया है कि इस मामले में वो कोर्ट का ही आदेश मानेगी.

TOI

मंदिर बनवाने पर आमादा लोगों ने गूगल मैप पर भी ‘मंदिर यहीं बनेगा’ लिख दिया. राम जन्मभूमि सर्च करने पर ‘मंदिर यहीं बनेगा’ नज़र आ रहा था. यही नहीं, Description Page पर मंदिर के लिए प्रस्तावित मॉडल की तस्वीर भी लगा दी गई. 12 लोगों ने इस पर रिव्यू कमेंट्स भी डाल दिए थे.

बाद में गूगल ने इसे हटा लिया.

‘मंदिर वहीं बनेगा’ से ‘मंदिर यहीं बनेगा’ तक का सफ़र काफ़ी मज़ेदार रहा होगा न? 

Source: The Hindu