सिर्फ़ और सिर्फ़ आपके लिए इंटरनेट पर सर्च करके लाए हैं ये बेहतरीन तस्वीरें- 

India Today
Twitter
Local Press
The Hindu

न न… कोई नशा नहीं किया है, हैं ही ये ख़ूबसूरत! तभी तो देश का शायद ही कोई शहर हो जहां पांवभर बारिश के बाद ये नज़ारा न दिखता हो!


अपने शहर के गड्ढों, फ़ुटपाथ की ग़ैरमौजूदगी और पब्लिक के लिए शुरू होने वाले काम-काज के पूरे न होने से तंग आकर मंगलुरु के MCC Civic Group ने एक कैंपेन शुरू किया है, ‘Selfie With Potholes’.  

Times of India

इस ग्रुप ने लोगों ने सड़क के गड्ढों(Potholes) के साथ सेल्फ़ी लेकर लोकेशन के साथ MCC Civic Group के फ़ेसबुक पेज पर शेयर करने का आग्रह किया है.


ग्रुप ने सभी तस्वीरों के कैप्शन में hashtag #Fixitanna-ROADhaTHODha लगाने को भी कहा है.  

लोगों ने काफ़ी सहयोग किया- 

ANI
ANI
ANI
Telangana Today
News Karnataka