निस्वार्थ रूप से लोगों की मदद करने वाले लोग दूसरों को भी ऐसा करने की प्रेरणा देते हैं. अमेरिका से एक वीडियो आया है. ये वीडियो भी हमें बिना किसी स्वार्थ के लोगों की हेल्प करने की सीख देता है. 

अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी से आए इस वीडियो में एक शख़्स जो जॉगिंग करने के लिए निकला है, वो रास्ते में एक ग़रीब व्यक्ति को देखकर रुक जाता है. उसे नंगे पैर देख वो अपने जूते उतार कर उस बेघर व्यक्ति को दे देता है. इसके बाद वो ख़ुद नंगे पैर वहां से जाता हुआ दिखाई दे रहा है. 

इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. लोग इस दयालु शख़्स की जमकर तारीफ़ करते और उनसे प्रेरित होते दिख रहे हैं. आप भी देखिए:

ऐसी छोटी-छोटी बातें ही इस संसार को रहने लायक बनाती हैं. साथ ही दूसरें लोगों को भी निस्वार्थ भाव से सबकी मदद करने को प्रेरित करती हैं.