हमारे देश के नेता कब, कहां, क्या बोल जाएं, इसका कोई भरोसा नहीं. कोई विदेश जाकर विपक्ष के नेताओं की बुराई कर आता है, वहीं कोई बलात्कार जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी अजीब-ओ-ग़रीब बयान देने से नहीं चूकते. नेताओं के इस तरह के बयान आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं:

https://hindi.scoopwhoop.com/bizarre-comments-of-indian-politicians/#.lmnx7w229

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कई नेताओं की तरह बलात्कार पर असंवेदनशील बयान दिया है.

India Today

खट्टर ने कहा,

सबसे बड़ी चिंता ये है कि ये घटनाएं जो हैं रेप और छेड़छाड़ की, 80-90% जानकारों के बीच में होती है, एक-दूसरे को जानते हैं. बहुत घटनाएं तो ऐसी होती हैं काफ़ी समय तक इकट्ठे घूमते रहते हैं और एक दिन थोड़ी अनबन हो गई, उस दिन उठा करके FIR कर देते हैं, इसने मुझे रेप किया है.

इस बयान पर अलग-अलग नेताओं और लोगों की प्रतिक्रियाएं-

एक बड़े नेता का इस तरह का बयान देना कितना अशोभनीय है. नेताजी ने एक बार उन Survivors के बारे में भी नहीं सोचा जिनकी ज़िन्दगी दरिंदों ने बर्बाद कर दी.