हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक रैली के दौरान अपना आपा खो बैठे. खट्टर के समर्थक उन्हें एक मुकुट पहना रहे थे और खट्टर के हाथ में पहले से ही फरसा था.


वीडियो क्लिप में खट्टर ये कहते दिख रहे हैं, 
‘गर्दन काट दूंगा तेरी’  

सीनियर कांग्रेस लीडर रंदीप सिंह सुरजेवाला ने भी वीडियो ट्वीट किया- 

वीडियो पर सफ़ाई देते हुए खट्टर ने कहा कि पार्टी ने ये तौर-तरीके ख़त्म कर दिए हैं. 

अगर कोई, ख़ासकर पार्टी कार्यकर्ता, मेरे सिर पर चांदी का मुकुट रखने की कोशिश करता है तो मुझ से बर्दाशत नहीं होता, गुस्सा आ जाता है. हमने सत्ता में आने के बाद ही ये प्रथा ख़त्म कर दी थी. 

-मनोहर लाल खट्टर

खट्टर ने ये भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ता को इसके लिए बुरा महसूस करने की ज़रूरत नहीं है.


खट्टर, एक खुले मिनी ट्रक पर खड़े थे और ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में हिस्सा ले रहे थे.  

वीडियो पर ट्विटर जनता की प्रतिक्रिया-