हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक रैली के दौरान अपना आपा खो बैठे. खट्टर के समर्थक उन्हें एक मुकुट पहना रहे थे और खट्टर के हाथ में पहले से ही फरसा था.
सीनियर कांग्रेस लीडर रंदीप सिंह सुरजेवाला ने भी वीडियो ट्वीट किया-
ग़ुस्सा और अहंकार सेहत के लिए हानिकारक हैं!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 11, 2019
खट्टर साहेब को ग़ुस्सा क्यों आता है?
फरसा लेकर अपने ही नेता को कहते हैं –
“गर्दन काट दूंगा तेरी” ⬇️
फिर जनता के साथ क्या करेंगे? pic.twitter.com/hCQJAlG7Sx
वीडियो पर सफ़ाई देते हुए खट्टर ने कहा कि पार्टी ने ये तौर-तरीके ख़त्म कर दिए हैं.
अगर कोई, ख़ासकर पार्टी कार्यकर्ता, मेरे सिर पर चांदी का मुकुट रखने की कोशिश करता है तो मुझ से बर्दाशत नहीं होता, गुस्सा आ जाता है. हमने सत्ता में आने के बाद ही ये प्रथा ख़त्म कर दी थी.
-मनोहर लाल खट्टर
खट्टर ने ये भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ता को इसके लिए बुरा महसूस करने की ज़रूरत नहीं है.
वीडियो पर ट्विटर जनता की प्रतिक्रिया-
जनाधार फिसल चुका है भाजपा का हरियाणा में जिसका पूरा श्रेय खट्टर साहब की इस हिंसक भाषा,लापरवाही,तानाशाही और किंकर्तव्यविमूढ़ता है।अपनी सरकार के विसर्जन की बौखलाहट है।
— Sagar Solanki (@Sagar_Solanki13) September 11, 2019
भाजपा तो गई सत्ता से बाहर.
ये जनता नहीं चमचों के लिए सीख है। ज़्यादा चमचागिरी करोगे तो ऐसे ही लात पड़ेगी। 🤣🤣🤣
— parvinder tomar (@param_tomar) September 11, 2019
खट्टर साहब की गुंडागर्दी कितनी बार एक्सपोज़ होगी !
— Abhay Dubey – अभय दुबे- Parody (@RoflDubeyParody) September 11, 2019
जनता को गुस्सा आ गया तो इनका कुछ और ना काट दे 🙈
— KaptanHindustan (@GautamTrivedi_) September 11, 2019
यह चम्चा गिरी करने वालो कि औकात है और साला हाथ जोड़ रहा है। यह चीज दर्शाती है यह लोग भक्तो चम्चो और दलाल पत्रकार को जूतो की नोक पर रखते हैं!
— Shahbaz khan (@_Shahbazkhan1) September 11, 2019
यह मनुष्य तीव्र बुद्धि का चुतीया है ।
— Lone Wolf (@ItsDRule) September 11, 2019
अहंकार है ये ख्ट्टर साहब
— झिंगालाला हूं (@kasimsaif) September 11, 2019
Doesnt matter? People will still vote for him
— Suhail 🇮🇳 (@suhailmaddie) September 11, 2019