रविवार को देर शाम मनोहर पर्रिकर Pancreatic Cancer से जंग हार गए. एक आरएसएस प्रचारक से लेकर देश के पहले IITian मुख्यमंत्री थे मनोहर.
कम आयु में जुड़े आरएसएस से
मनोहर जी ने कम आयु में ही आरएसएस में शामिल हो गए थे. आरएसएस के प्रांत प्रचारक, डी.नादकर्णी से मनोहर काफ़ी प्रभावित हुए. IIT की तैयारी के दौरान ही उन्हें ‘मुख्य शिक्षक’ बनाया गया.
अनुशासन, प्रगतिशीलता, लैंगिक समानता, क़ानून के सामने सब एक हैं, देशभक्ति, सामाजिक दायित्व ये सब आरएसएस में ही सीखा.
-मनोहर पर्रिकर
1991 में लड़ा पहला चुनाव
पर्रिकर ने उत्तर गोवा लोक सभा सीट से 1991 में पहली बार चुनाव लड़ा. वे कांग्रेस के Harish Zantye से हार गए.
1994 में मिली जीत
1991 के हार के बाद भी पर्रिकर रुके नहीं. वे पणजी सीट से चुनाव लड़े और जीते. इसी के साथ बीजेपी को पहली बार गोवा एसेंब्ली में 4 सीटें मिली.
2000 में बने गोवा के मुख्यमंत्री
अक्टूबर, 2000 में पर्रिकर, भारत के पहले IITian मुख्यमंत्री बने. मुख्यमंत्री बनने के कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपनी पत्नी को खो दिया. उनकी पत्नी भी कैंसर से ही जंग लड़ रही थी.
2002 में राज्य एसेंबली भंग की और दोबारा मुख्यमंत्री बनाए गए
27 फरवरी, 2002 को गोवा एसेंबली भंग हुई पर 5 जून, 2002 को पर्रिकर को दोबारा मुख्यमंत्री चुना गया.
जनवरी 2005 में एसेंबली में अल्पसंख्यक बन गई उनकी सरकार
29 जनवरी 2005 में 4 बीजेपी विधायकों के इस्तीफ़े के बाद उनकी सरकार एसेंबली में अल्पसंख्यक बन गई.
2007 के चुनाव में मिली हार
2007 में पर्रिकर के नेतृत्व में बीजेपी को गोवा में हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के दिगंबर कामत की जीत हुई.
2012 में मिली जीत
2012 में बीजेपी और Allies ने मिलकर गोवा में 24 सीटें जीते. इसके बाद पर्रिकर को फिर से गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया.
2014 लोकसभा चुनाव के बाद बनाए गए रक्षा मंत्री
2013 में पर्रिकर ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का नाम लिया. 2014 में जीत के बाद मोदी ने पर्रिकर को रक्षा मंत्री चुना. कुछ लोगों का मानना है कि पर्रिकर गोवा नहीं छोड़ना चाहते थे.
2014 में उत्तर प्रदेश से राज्य सभा मेंबर चुने गए
2014 में उत्तर प्रदेश की एक सीट से उन्हें राज्य सभा सांसद बनाया गया.
2016 में करवाया सर्जिकल स्ट्राइक
उरी आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए जब सितंबर 2016 में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की, तब पर्रिकर ही रक्षा मंत्री थे.
मार्च 2017 में फिर से बने गोवा के मुख्यमंत्री
2017 में पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दिया और फिर से गोवा के मुख्यमंत्री बने.
कैंसर से लड़ाई के दौरान, ट्यूब्स और थैलियां लगे होने के बावजूद पर्रिकर ने बजट पेश किया था और कहा था, ‘How’s The Josh!’