बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई ने प्रवासी मज़दूरों की सहायता के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, बाजपेई एक संस्था के साथ जुड़े हैं और ऐसे लोगों को रोज़गार दिलाने में सहायता कर रहे हैं जिन्हें कोरोना पैंडमिक की वजह से अपने घर वापस लौटना पड़ा.  

मनोज ने अपनी पत्नी शबाना के साथ मिलकर, श्रमिक सम्मान लॉन्च किया और Helping Hands संस्था से जुड़े हैं.  

अभी 74 प्रोजेक्ट्स हैं. मज़दूरों की हालत ने हम सभी को झकझोर दिया है. दुख की बात है कि उन्हें अभी भी अपना गुज़ारा चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इस Initiative की इस समय सबसे ज़रूरत है. ये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मैनेज करने के लिए बनाया गया है. मैं फ़ंड्स इकट्ठा करने में भी सहायता करूंगा. 

-मनोज बाजपेई

श्रमिक सम्मान के अंतर्गत सबसे पहले बिहार के भागलपुर में एक तेल निकालने के यूनिट की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा मुंबई और फ़रीदाबाद में मास्क बनाने का यूनिट, उत्तराखंड में महिलाओं के लिए सिलाई का काम आदि भी शुरू किया जायेगा.