भारत में गांजा बेचना और उसका सेवन करना दोनों अपराध की श्रेणी में आता है. वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के कुछ मंदिरों में गांजे को पवित्र माना जाता है और इसे प्रसाद की तरह बांटा भी जाता है. जी हां, आपने सही पढ़ा कर्नाटक के कुछ मंदिरों में गांजा प्रसाद के रूप में बांटने की परंपरा है.

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी कर्नाटक के कुछ मंदिरों में गांजा भगवान का प्रसाद समझकर खाया जाता है. यहां के शारना, अवधूत, शपथ, अरुधा समुदाय के लोग गांजे को प्रसाद मान उसे विभिन्न रूपों में खाते हैं. उनका मानना है कि इससे उन्हें आध्यात्मिक शांति मिलेगी.

edtimes

राज्य के यादगीर ज़िले के मौनेश्वर मंदिर में जनवरी में एक वार्षिक मेला लगता है. इसमें श्रद्धालुओं को मौनेश्वर या मनप्पा भगवान की प्रार्थना के बाद गांजे का पैकेट दिया जाता है. इसे वो लोग पानी में उबालकर या फिर तंबाकू के रूप में खाते हैं. 

moneycontrol

इस मंदिर की समिति के सदस्य गंगाधर नायक ने इस बारे में बात करते हुए कहा-‘ये एक परंपरा है. यहां के संत और श्रद्धालु इसे पवित्र घास मानते हैं,जो उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान के पथ पर ले जाने में मदद करती है.’ हालांकि, उन्होंने गांजे को बाहरी लोगों को बेचने या फिर इसके कारोबार की बात से इंकार किया है.

timesofindia

शारना समुदाय के महंतेश ने बताया कि मंदिर में गांजे का सेवन करने वाले लोगों में इसकी लत नहीं होती है. इनमें से अधिकतर लोग दिन में या सप्ताह में गांजे को पीते हैं और ध्यान लगाते हैं. उनका मानना है कि इससे उनके स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचता है.

whatshot

इन समुदायों की परंपरा का सम्मान करते हुए पुलिस इन मंदिरों और मठों से दूर रहती है. वहीं रायचूर ज़िले के एसपी प्रकाश नित्यम का कहना है कि उन्हें इन मंदिरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर शिकायत मिलेगी तो वहां पर भी रेड की जाएगी.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.