बीते दिनों मरीन ड्राइव सुर्खियों में था. इसकी दूसरी ओर, Victorian और Art Deco शैली में बनी इमारतों को UNESCO ने विश्व धरोहर घोषित किया था. लेकिन इस बार ये इनकी वजह से चर्चा में नहीं है. शुक्रवार को आयी ऊंची-ऊंची समु्द्री लहरों ने इस एतिहासिक जगह को कचरापट्टी बना दिया.

शुक्रवार को आयी बड़ी लहरों की वजह से समुद्र में गया 9 मीट्रिक टन कूड़ा, लहरों के साथ ही बीच पर वापस आ गया.

ब्रिहनमुंबई म्युन्सिपल कॉरपोरेशन (BMC) के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने नौ मैट्रिक टन कचरा इकट्टा किया है. 30 मज़दूरों की मदद से BMC ने अपने हाथों से इसकी सफ़ाई की है. शुक्रवार को 4.85 मीटर ऊंची लहरों ने समुद्री कचरा बाहर फ़ेंक दिया था. BMC ने ढाई घंटे के भीतर इसकी सफ़ाई कर दी.

तस्वीर और ट्वीट के माध्यम से देखते हैं उस वक़्त का नज़ारा.

अभी के लिए सफ़ाई तो हो गई, लेकिन इससे हमारा किया धरा ठीक नहीं होने वाला। समुद्र में हमने ही कचरा किया है और समुद्र हमें इसे बार-बार वापस करेगा.