‘शादी की उम्र निकल रही है’ 


‘शादी की उम्र होते ही शादी कर दो, वरना बच्चे हाथ से निकल जायेंगे’ 

ये डायलॉग्स हम अकसर ही पड़ोसियों और रिश्तेदारों से सुनते रहते हैं. कई बार घरवाले इसी प्रेशर में आकर 21 बरस के होते ही बच्चों की शादी कर देते हैं. इसका नतीजा ये होता है कि वो धीरे-धीरे शराबी बनने की ओर अग्रसर हो जाते हैं. इस बात की पुष्टि एक रिसर्च में की गई है. नये अध्यन के अनुसार, 21 साल की उम्र तक शादी करने वाले लोगों को शराब पीने की लत लगने की संभावना अधिक होती है. 

theindianscene

ये रिसर्च Virginia Commonwealth University, US द्वारा की गई है, जो कि Development and Psychopathology में प्रकाशित भी हुई है. शोधकर्ता रेबेका स्मिथ ने 937 लोगों की वैवाहिक स्थिति और शराब की आदतों पर रिसर्च की. अध्यन में ये बात सामने आई है कि कम उम्र में शादी करने वाले युवा, परिपक्व उम्र में शादी करने वालों की तुलना में अधिक शराब का सेवन करते हैं. 

verywellmind

इस अध्यन से ये भी पता चला है कि 21 वर्ष की आयु में विवाह करने के बाद शराब का सेवन ज़िंदगी का जोख़िम बढ़ा देता है. यानि इसके बाद की ज़िंदगी उतनी सुरक्षित नहीं रहती है, जितनी हम उम्मीद करते हैं. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.