कुछ दिनों पहले अभिनेता राहुल बोस ने एक वीडियो के ज़रिए बताया था कि एक लक्ज़री होटल ने उनसे 2 केले के लिए 442 रुपए ले लिए थे. 

इस वीडियो और ख़बर के बाद इंटरनेट के मनुष्यगण तो पागल हो ही गए. 

Excise And Tax Department, चंडीगढ़ ने भी मामले की जांच करने की घोषणा कर दी थी.


ANI के ट्वीट के मुताबिक, Excise And Tax Department, चंडीगढ़ ने Hotel JW Marriott पर 25 हज़ार का जुर्माना ठोक दिया है. CGST के सेक्शन 11 के उल्लंघन करने के जुर्म पर ये जुर्माना लगाया गया है.   

ट्विटर वालों की इस मामले पर प्रतिक्रिया-