दक्षिण भारत में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा रखी है. बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं. अकेले केरल में पिछले 4 दिनों में 40 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
गुरूवार शाम को केरल के वायनाड में मेप्पदी क्षेत्र के पास का पुथुमाला गांव में भारी भूस्खलन की सूचना मिली है. मंदिर, मस्जिद, डाकघर और प्लांटेशन कंपनी की कैंटीन के साथ लगभग 100 एकड़ चाय की ज़मीन सब बह गई.
“पुथुमाला गांव अब नहीं रहा”, भूस्खलन में बचने वाले एक गांव वाले ने कहा. शुक्रवार को मलबे से छह शव बरामद किए गए थे.
अधिकारियों का कहना है कि कन्नूर से आई सेना की टीम सहित 80 सदस्यीय राहत दल के नेतृत्व में तलाशी अभियान शुक्रवार सुबह से शुरू हो गया है. बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवान भी पुथुमाला पहुंच गए हैं. अभी तक क्षेत्र से 200 निवासियों को बचाया जा चुका है.
गुरुवार को वायनाड से सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर वहां के लोगों को मदद का आश्वासन दिलाया.
The flood situation in my parliamentary constituency, #Wayanad is grim. I’m monitoring the situation closely & have spoken to the Kerala CM and key Govt officials to expedite relief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 8, 2019
I will be reaching out to PM Modi as well to brief him & request Central Govt. assistance. pic.twitter.com/HWN8LXgE4h
Earlier today I spoke to the Kerala CM, Shri P Vijayan, drawing his attention to the serious flood situation in Wayanad. I’ve also spoken to the Collectors of Wayanad, Kozhikode & Malappuram to review relief measures being undertaken
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 8, 2019
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में रुकावट आ रही है.